विदिशा: थान्नेर में घर बनने के बाद ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन, करंट से परिजन झुलसा, हटाने की मांग
ग्राम थान्नेर में रविवार को दोपहर में दुर्घटना हुई जिसमें कोरी परिवार के सदस्य बृजलाल को घर के ऊपर से निकल रही हाई टेंशन लाइन से करंट लगा था। परिवार के सदस्यों ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि मकान करीब 40 साल पुराना है,जो 20 साल पहले पक्का बनाया गया था, लेकिन उसके ऊपर से हाई टेंशन लाइन तकरीबन 10 साल पहले डाली गई थी। उसे हटाने की मांग की।