ऊना: हरोली में बल्क ड्रग पार्क परियोजना के लिए 21,702 पेड़ों के कटान को मिली मंजूरी
हरोली में प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क परियोजना के लिए पेड़ों के कटान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएफओ सुशील राणा ने बताया कि 45,600 पेड़ों में से 21,702 पेड़ों को काटने और 23,898 को संरक्षित रखने की मंजूरी मिली है। भूमि समतलीकरण दो चरणों में होगा और पर्यावरण संतुलन के लिए समान संख्या में पौधारोपण किया जाएगा।