नगरोटा बगवां: दुबई एयर शो में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल का पैतृक गांव पटियालकड में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ
रविवार को पटियालकड़ गांव में वायुसेना के शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल की पार्थिव देह पहुंचने पर गम और गर्व का माहौल छा गया। तिरंगे में लिपटी देह के साथ हजारों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए और सैन्य सम्मान के बीच उनका अंतिम संस्कार किया गया। परिवार शोक में डूबा रहा, जबकि ग्रामीणों ने उनके सर्वोच्च बलिदान को गर्व बताया। सीएम ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।