छाता: छाता क्षेत्र में लोगों को हो रही गंभीर समस्याओं के समाधान हेतु भाजपा जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
Chhata, Mathura | Sep 16, 2025 छाता कोसीकला के गांव अजीजपुर के निकट नेशनल हाईवे के समीप कॉलोनी वीसियो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कॉलोनी वासियों को फैक्ट्री और गंदगी से निकलने वाले दुआ एवं अन्य विषैला पानी से काफी दिक्कतें उत्पन्न हो रही है शिकायत के बावजूद भी समाधान नहीं हुआ कॉलोनी में सुविधा देने का वादा किया था परंतु कोई सुविधा नहीं है को लेकर लोगों ने ज्ञापन सोपा