तारापुर: सड़क हादसे के बाद तारापुर में बवाल, शव रखकर घंटों जाम किया, यूट्यूबर की रिहाई के बाद मामला शांत
Tarapur, Munger | Oct 13, 2025 तारापुर में सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत के बाद हालात पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया. घटना के बाद गुस्सा आए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सबको सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया. देखते ही देखते दोनों और वाहनों की लंबी कथा लग गई और आवागमन घंटे तक ठप हो गया. अधिकारियों ने लोगों से जाम हटाने की अपील की लेकिन आक्रोशित लोग अपनी मांग पर अड़े रहे.