मदनपुर: मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में विधायक ने दर्जन भर योजनाओं का किया शिलान्यास
मदनपुर प्रखंड क्षेत्रों में दर्जन भर से विकास योजनाओं का विधायक नेहालुद्दीन ने शिलान्यास किया। विभिन्न योजनाओं सड़कों, टड़वा केशर नदी पर पुल का शिलान्यास ,देव मोड से भोला बिगहा तक सड़क , मदनपुर के शिवनाथ विगहा, दशवतखाप, बरियावां, कोल्हूआ और महुआवां सहित दर्जनों ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किए गए। उन्होंने कहा कि मदनपुर में सड़कों का उद्धार होगा। दर्जनों