सिसई: बसिया रोड में लाकेया मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल की टक्कर में चार लोग घायल
Sisai, Gumla | Oct 24, 2025 बसिया रोड में लाकेया मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल के टक्कर में चार लोग हुए घायल।सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिसई थाना क्षेत्र के बसिया रोड में लाकेया मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें बुधनाथ महली उम्र 40 वर्ष, धनिया देवी 38 वर्ष दोनों बरटोली बरगांव निवासी तथा गणेश लोहरा।