नजीबाबाद: नजीबाबाद थाने में दर्ज मुकदमे में गौवध अधिनियम के 2 आरोपियों को 5 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई
दिनांक 19.12.2025 को मा0 न्यायालय एडीजे-तृतीय, जनपद बिजनौर द्वारा मु0अ0सं0 483/2013 धारा 34/307 भादवि 3/8 गौवध अधि० तथा 11 पशु कुरूता अधि० एक्ट के आरोपी अभियुक्त तफसीर उपरोक्त को 05 वर्ष का कारावास व प्रत्येक को 5050/-रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। 19 दिसंबर को 7:00 जानकारी प्राप्त हुई।