सलूम्बर: सलूम्बर क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 5 लोगों को किया गिरफ्तार
एसपी राजेश कुमार यादव के निर्देशन में संयुक्त थाना गठित पुलिस टीम ने थानाधिकारी मनीष कुमार खोईवाल, थानाधिकारी लसाड़िया हर्षराजसिंह, थानाधिकारी इल्लारा धर्मेन्द्रसिंह, थानाधिकारी गीगला पूनमचंद मय जाप्ते ने हिस्ट्रीशीटर और वांछित स्थायी वारन्टी और बदमाशो की धरपकड़ मामलोंमें हुरजा उर्फ सूरज (30) पुत्र देवा मीणा, गांगा उर्फ गांगला (36) पुत्र कालु मीण