बिल्सी: सिमर्रा भोजपुर गांव में पंचायत घर से इनवर्टर, बैटरी और अन्य सामान चोरी, बिल्सी पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
Bilsi, Budaun | Nov 24, 2025 बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के सिमर्रा भोजपुर गांव में एक पंचायत घर से इनवर्टर, बैटरी और अन्य सामान चोरी हो गया। अज्ञात चोरों ने रात के समय ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। सोमवार सुबह ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद ग्राम प्रधान ने बिल्सी थाना पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।