दौसा: भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से की प्रार्थना, स्कूल को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए दिया ज्ञापन
Dausa, Dausa | Nov 22, 2025 बीचलवास की स्कूल पर अतिक्रमण की शिकायत को लेकर भारतीय जनता पार्टी दौसा शहर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत जिला कलेक्ट दौसा पहुंचे और यहां उन्होंने जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार को इस आशय का एक ज्ञापन देते हुए कहा कि स्कूल की भूमि पर कुछ लोगों ने कच्ची बाउंड्री और बाड़े बनाकर अतिक्रमण कर रखा है अतः इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।