राजातालाब: वाराणसी में सीमेंट लगे ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत
वाराणसी में गुरुवार सुबह 10बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नकाइन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास सीमेंट लदे ट्रक की चपेट में आने से 80 वर्षीय चमेला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, पहाड़ी दीर्घा हरिजन बस्ती निवासी चमेला देवी अपने नाती के साथ बाइक पर सवार होकर दवा के लिए जा रही थी।