बिलग्राम: सांडी तिराहै पर सपा का युवा सम्मेलन हुआ, सवायजपुर विधानसभा प्रभारी विकास यादव रहे मुख्य अतिथि
सांडी तिराहे पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पम्मू यादव द्वारा एक युवा सम्मेलन का आयोजन बुधवार दोपहर लगभग 3:00 बजे किया गया जिसमे सवायजपुर विधानसभा के प्रभारी विकास यादव मुख्य अतिथि रहे।उन्होंने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार युवाओं को बेरोजगारी की भट्टी में झोंक रही है, इस सरकार में पहली बात तो भर्ती निकलती नही औऱ निकलती है तो पर्चा लीक कराकर रद्द कर देती है