गाज़ीपुर: जनता के संघर्ष की बड़ी जीत, 22.50 लाख की लागत से 500 मीटर सीसी रोड निर्माण को मिली स्वीकृति, क्षेत्र में खुशी की लहर
गाजीपुर के बुजुर्गा मेन मार्ग से सटे मनुवापुर,चौकिया क्षेत्र की वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क के निर्माण को आखिरकार विभाग ने स्वीकृति दे दी है। यह वही सड़क है जो चौकिया ग्रामीण,खावपुर, औरंगाबाद,कनारी और हरिहरपुर समेत कई गांवों को जोड़ती है।इस सड़क निर्माण को लेकर लगातार विरोध के बाद शासन–प्रशासन ने 22. 50लाख रुपये की लागत से 500मीटर तक की सड़क स्वीकृत हो चुकी है।