ऋषिकेश: पूर्व मेयर अनिता ममगाई शासन प्रशासन की टीम के साथ चंद्रभागा भैरव कॉलोनी, मनसा देवी इलाके में पहुंची, प्रभावितों से मिलीं
कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ऋषिकेश का मंजर आज कुछ और ही दिखाई दे रहा है।पूर्व मेयर और भारतीय जनता पार्टी नेता अनिता ममगाईं सुबह से ही शासन प्रशासन की टीम के साथ प्रभावित इलाकों में पहुंची। लोगों का जाना दुख दर्द। जिसमें चंद्रभागा, चंद्रेश्वर नगर,भैरव कॉलोनी, मनसा देवी वह अन्य इलाके हैं।