बड़वाह: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बड़वाह में जयंती माता की आरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब
मध्यप्रदेश के बडवाह नगर से तीन कि.मी. दूर वन क्षेत्र में चोरल नदी के तट पर स्थित पांडव कालीन प्राचीन माता जयंती के मंदिर मे सोमवार से प्रारंभ हुए शारदीय नवरात्रि महापर्व के पहले दिन अल सुबह से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। सैकड़ों माता भक्तों की उपस्थिति मे पंडित रामस्वरू शर्मा ने माता की प्रातःमहाआरती की।