ब्लाक अध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में किसानों की समस्याओ लेकर पैदल मार्च हाथों में तखती में गन्ने लेकर नारे-बाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर किसानों कि समस्याओं से अवगत कराया किसानो पर हुऐ मुकदने वापिस हो, किसानो के नष्ट किये गये गन्ने का मुआवजा दिया जाए, राजस्व रिकार्ड में जे भूमि दिलायी जाए, 9 जनवरी को 3:00 बजे जानकारी प्राप्त हुई।