प्रखंड के पांडेपुर पंचायत के ग्राम मानिकपुर में तेज आंधी बारिश के दौरान दोपहर 2 बजे सेमर के पेड़ श्याम यादव के घर में गिरा गया जिससे बाल बाल बच लोग। पेशे से श्याम यादव एक मजदूर है मजदूरी कर अपने परिवार के साथ गुजर बसर करता है। बारिश व बिजली की चमक से लोग घर के अंदर ही सो रहे थे। इस वक्त अचानक तेज आंधी से घर में पेड़ गिर गया।