अमरोहा: दवाई नहीं देने पर जिला अस्पताल में हंगामा, अस्पताल के गेट पर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन
Amroha, Amroha | Sep 15, 2025 आपको बता दें कि अमरोहा की तहसील हसनपुर के ब्लॉक गंगेश्वरी क्षेत्र से सोमवार दोपहर बारह बजे कुछ लोग हेपेटाइटिस सी की दवाई लेने जिला अस्पताल अमरोहा आई थे। लेकिन डाक्टर ने पर्चे पर 16 तारीख होने का हवाला देते हुए दवाई नहीं दी ओर कल आने को कहा लेकिन महिलाऐं डाक्टर साहब के आगे खूब गिड़गिड़ाई तथा घर पर छोड़े हुए छोटे छोटे बच्चों का हवाला दिया लेकिन डाक्टर का दिल न