ढिकौली गांव की राजघाट नहर में युवक नहर में बहा, तलाश जारी आपको बतादे झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव में गुरुवार सुबह एक युवक राजघाट नहर में बह गया। 25 वर्षीय रघुवीर अहिरवार निवासी गांधीनगर, बड़ागांव अपनी बुआ अंगूरी देवी की तेरहवीं में शामिल होने ढिकौली गांव आया हुआ था। सुबह करीब 10 बजे वह नहर किनारे शौच के लिए गया था।