ऊना: पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने लगाया रक्तदान शिविर, जिला स्तरीय कार्यक्रम में 101 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जिला भाजपा ने बुधवार को हरोली अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर 101 यूनिट रक्तदान किया। जिला भाजपा महामंत्री लखवीर लक्खी ने इसे सेवा पखवाड़े का हिस्सा बताया। कार्यक्रम में विधायक चैतन्या शर्मा भाजपा अध्यक्ष शाम मिन्हास सहित अन्य नेता मौजूद रहे व मोदी के नेतृत्व की सराहना की।