अनूपगढ़: अनूपगढ़ के गांव 16 में संचालित चर्च में कृषि गतिविधियों पर प्रशासन ने लगाया पाबंद
गांव 16ए में कृषि भूमि पर चर्च संचालित किया जा रहा है। आज शनिवार दोपहर 3:30 एसडीएम सुरेश राव, डीएसपी प्रशांत कौशिक, तहसीलदार दिव्या चावला व थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि चर्च संचालकों को पाबंद किया गया है कि इस कृषि भूमि पर किसी भी तरह की अकृषि गतिविधियां नहीं की जाए अगर कोई गतितविधि की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।