बांसवाड़ा: कुपड़ा ऑवर ब्रिज के पास ऑटो ने अचानक ब्रेक मारा, पीछे से बाइक टकराई, युवक के पैर पर लगी चोट, एमजीएच में उपचार जारी
सदर थाना क्षेत्र स्थित कुपड़ा ऑवर ब्रिज के पास ऑटो ने अचानक ब्रेक मारा तो पीछे से बाइक टकराई युवक के पैर पर लगी चोट, परिजनों ने बताया कि करनप पुत्र प्रभुलाल निवासी अड़ोर का एमजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद शनिवार रविवार मध्य रात्रि 12:15 बजे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया।