गोपालगंज जिला के उत्पाद विभाग के टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के भठवा ओवरब्रिज के समीप से उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के दुनियाडी गांव निवासी ई-रिक्शा चालक डोढा यादव के 20 वर्षीय पुत्र प्रभु यादव को करीब 127 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी उत्पाद विभाग के द्वारा आज शुक्रवार को दोपहर 2 बजे दी गाई।