उदवंत नगर: नाबालिग आरोपी थाना से फरार हुआ, पुलिस ने कुछ घंटे में दबोचा, अधिकारियों में मचा हड़कंप
गजराजगंज ओपी पुलिस ने गजराजगंज बांध के समीप छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया और पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया।जानकारी के अनुसार, पेशी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नाबालिग आरोपी को कुछ कारणवश वापस थाना लाया गया और वहीं रखा गया था।