त्योंथर: झिरिया टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के खिलाफ ट्रक ड्राइवर ने रात 3 बजे किया हंगामा
Teonthar, Rewa | Sep 15, 2025 झिरिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों के तानाशाही रवैया एवं अवैध वसूली को लेकर बीती रात तकरीबन 3:00 ट्रक ड्राइवर द्वारा जाम लगाकर विरोध जताया गया है बता दें कि ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि गाड़ी चाहे अंडर लोड हो या फिर ओवरलोड अवैध तरीके से पैसे लिए जाते हैं एवं ड्राइवर के साथ अभद्रता की जाती है हाला की समझाइए इसके बाद जाम खोल दिया गया है।