बस्सी: बस्सी क्षेत्र से मोहनपुरा आगरा रोड पर जयपुर से दोसा की तरफ जाते समय महिला बाइक से अचानक गिरी
Bassi, Jaipur | Sep 15, 2025 15 सितंबर दिन सोमवार शाम 5:30 बजे इस दौरान मोटे पर टोल प्रशासन के असिस्टेंट मैनेजर कपिल बसु मौके पर पहुंचे और टोल से एंबुलेंस गाड़ी बुलाई और महिला को इलाज के लिए बस्सी उप जिला अस्पताल में पहुंचा जहां पर महिला का प्राथमिक उपचार किया गया।