छपरा: जिले में 36 घंटे के अभियान में 32 शराब भट्ठियां ध्वस्त, 6 गिरफ्तार, 652 लीटर शराब ज़ब्त और 41700 लीटर शराब विनष्ट
डीआईजी सह वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार की रात 8 बजें के लगभग प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी दी कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में थाना पुलिस टीम द्वारा 36 घंटे का विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस छापामारी के दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 32 भट्ठी सहित लगभग 41,700 लीटर अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। इस दौरान देशी शराब-188 ली०