बांसडीह: बांसडीह कस्बे में पशुपालकों के पशुओं के बेहतर इलाज के लिए काशी डेयरी ने एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया
Bansdih, Ballia | Sep 16, 2025 बांसडीह कस्बे में पशुपालकों के पशुओं को बेहतर इलाज को लेकर काशी डेयरी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार के दिन एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। तथा हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। ताकि अब किसी भी पशुपालकों को पशुओं की बीमारी होने पर परेशान ना होना पड़े।। तथा दर डर की ठोकरें न खानी पड़े। उन सभी पशुओं का बेहतर ढंग से इलाज हो सके।