घाटोल: टिंबागामड़ी में हंगामे के बाद कृषि अधिकारी की मौजूदगी में उचित मूल्य पर हुआ खाद वितरण
घाटोल उपखण्ड के टिंबागामड़ी मे रविवार को खाद से भरी ट्रक पहुंचने पर व्यापारी की दुकान के बाहर हंगामा और कुछ किसानों और युवाओं ने अधिक राशि लेने का आरोप लगाया। शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार प्रशासन की निर्देश पर कृषि अधिकारी राजेश परमार की मौजूदगी मे 270 रुपयों मे प्रति बैग खाद बिक्री कराई गई।