मुरैना नगर: नगर निगम की लापरवाही से आमजन परेशान, न्यू आमपुरा की जोशी बाली गली में सीवर जाम, घरों में भर रहा गंदा पानी
मुरैना ननि की लापरवाही से न्यू आमपुरा स्थित जोशी बाली गली जलभराव की समस्या से जूझ रही है।सीवर चौक होने से गंदा पानी गलियों से होकर घरों तक भर गया है।बदबू और गंदगी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।बार-बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम सुनवाई नहीं कर रहा।गंदा पानी जमा रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतर मंडरा रहा है।