बरकागाँव: एनटीपीसी का पत्र मिलने पर युवा विस्थापित संघर्ष समिति ने धरना किया स्थगित
बड़कागांव: युवा विस्थापित संघर्ष समिति ने 10 जून 2025 से चल रहे 105 दिनों के अनिश्चितकालीन धरना को 21 सितंबर को स्थगित कर दिया। समिति के अनुसार, एनटीपीसी द्वारा 18/09/25 को जारी पत्र (पत्रांक 398/25) का कानूनी पक्ष जानने और समझने के लिए धरना स्थगित किया गया है।समिति ने बताया कि धरना 13 माइल इलाके में पांच सूत्री मांगों के तहत चल रहा था।