खरगौन: समय सीमा की बैठक में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले विभिन्न आयोजनों की समीक्षा
खरगोन कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने समय सीमा बैठक में सोमवार को 2 बजे जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित होने वाले विभिन्न अभियान- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, स्वच्छता पखवाड़ा और आदि सेवा पर्व के आयोजन की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि 17 सितम्बर को शासकीय पीजी कॉलेज में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति होंगे।