खैरथल एडीएम शिवपाल जाट की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर 1 बजे जिला सचिवालय खैरतल तिजारा में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। एडीएम ने एसडीएम में तहसीलदार स्तर पर लंबित मामलों पर कार्रवाई कर जल्द निश्तारित करने के निर्देश दिए।उन्होंने जिले में अतिक्रमण के प्रकरण अवरुद्ध रास्तों को खोलने का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने को कहा।