बलदेवपुर गांव में डेढ़ साल के कार्तिक मीना को SMA टाइप-1 बीमारी के लिए ₹16 करोड़ का इंजेक्शन लगेगा
Nadoti, Sawai Madhopur | Jun 9, 2025
नादौती उपखंड के बलदेवपुर गांव में रहने वाले डेढ़ साल के कार्तिक मीणा को स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA टाइप-1) बीमारी है।यह एक दुर्लभआनुवांशिक बीमारी है। इस बीमारी में शरीर की मांसपेशियां धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती हैं।कार्तिक का इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में चल रहा है। उसकी जान बचाने के लिए Zolgensma इंजेक्शन की जरूरत है।