गोवर्धन: बरसाना: लोकसभा अध्यक्ष ने पत्नी संग राधारानी के धाम पहुंचकर किए दर्शन
बरसाना:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पत्नी संग पहुंचे विश्व प्रसिद्ध लाड़ली जी मंदिर श्रीजी राधारानी के किए दर्शन मंदिर की परंपरा के अनुसार सेवायत गोस्वामी ने लोकसभा अध्यक्ष और उनकी पत्नी का सम्मान किया। उन्हें राधारानी की प्रसादी चुनरी ओढ़ाई गई, जिसे विशेष आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है।