चौपारण: चौपारण में नकली शराब के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार, 332 पेटी नकली अंग्रेजी शराब ज़ब्त
गुप्त सूचना पर हजारीबाग पुलिस ने चौपारण के टांडडीह गांव में छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया। कुमार चंदन के घर से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद हुई, जिसे छोटी गाड़ियों से बिहार भेजने की तैयारी थी। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य स्थानों से भी शराब जब्त की गई। बरामद सामान 160 पेटी 8 PM (7,680 पाउच) 172 पेटी Star Gold