चरखी दादरी: भाजपा का मूलमंत्र है देश का विकास, ₹4 हजार करोड़ से बनेगा 334B राजमार्ग: बक्शीराम सैनी
चरखी दादरी नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने आज मंगलवार को सायं 5 बजे प्रेस को जारी ब्यान में कहा कि बीजेपी का मूल मंत्र ही पूरे देश का विकास है, इसके लिए केंद्र प्रदेश की सरकारें जिस प्रकार से तालमेल मिलाकर कर काम कर रही है वो काबिले तारीफ है। अपने हर एक वायदे को निभाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।