मकरीबँधा सीमा पर जंगली हाथी की दस्तक, पेटामारा के मकरीबँधा से सटे ग्राम में मकान क्षतिग्रस्त तुमला पंचायत के मकरीबँधा से सटे अंकिरा पंचायत के पेटामारा व भालूमुण्डा के बीच मंगलवार रात करीब 7:30 बजे एक जंगली हाथी ने एक मकान को नुकसान पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यह सिंगल हाथी था, जो मकान को तोड़ते हुए अपना रूट बदलकर आगे बढ़ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे