हरलाखी: भारी वर्षा से हरलाखी प्रखंड के कई मुहल्लों में जलभराव, ग्रामीण परेशान
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड की हरलाखी पंचायत में ग्रामीण लंबे समय से जलजमाव और सड़क अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे हैं। पिछले दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है, जिससे हरिणे, हरलाखी, इटहरवा, वीरता टोल, रानीपट्टी और राजाटोल सहित कई गांवों की सड़कों पर कीचड़ और पानी भर गया है।