मखदुमपुर: मखदुमपुर बाईपास के पास बाइक अनियंत्रित होने से युवक घायल
मंगलवार की शाम 5 बजे पटना गया राष्ट्रीय मार्ग के मखदुमपुर बाईपास के समीप बाइक अनियंत्रित होने से एक युवक घायल हो गया ।घायल युवक पटना पुनाईचक निवासी संजय कुमार बताया जाता है ।जानकारी के अनुसार पुनाइचक निवासी संजय बाइक से गया से पटना जा रहा था इसी दौरान मखदुमपुर बाईपास के समीप बाइक उसका अनियंत्रित हो गया।