राहतगढ़: मैनवारा गांव में खेत के कुएं में गिरने से हिरण के बच्चे की मौत
सागर जिले के राहतगढ़ वन परिक्षेत्र इलाके में एक हिरण के बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई,,जिसका वन विभाग ने पीएम कराकर शव का दाह संस्कार कर दिया है,,घटना मेनवारा कला गांव की है जहाँ प्रहलाद सिंह ठाकुर के खेत मे बने कुएं में हिरण का बच्चा गिर गया था,, जिसे वन विभाग की टीम ने बाहर निकलकर वन परिक्षेत्र कार्यालय में लेकर।