डेरापुर: फत्तेपुर जंगल के पास आवारा मवेशी से बचने के प्रयास में बाइक सवार खंदक में गिरकर हुआ घायल
रूरा निवासी देवेश किसी काम से फत्तेपुर आए थे। और बाइक से बापस जाते समय जंगल के समीप आवारा मवेशी से बचने के चलते उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। और बाइक समेत खंदक में जा गिरे। सर, हाथ में चोट आने पर अस्पताल भिजवाया गया। राहगीरों ने बताया कि अनुमान है की बाइक चालक देवेश शराब के नशे में थे ।और आवारा मवेशी से बचने के चलते बाइक समेत खंदक में गिरकर घायल हो गए।