हज़ारीबाग: कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में सांसद के सामूहिक विवाह उत्सव में 101 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ
हजारीबाग कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में अभूतपूर्व सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 का यह दृश्य जेहन में सदैव यादगार रहेगा। खासकर उन 101 जोड़ों को, जिन्होंने और उनके परिजनों ने कभी कल्पना तक नहीं की होगी कि उनके दूल्हे इस कदर सजी-धजी कार में बैंड, बाजा, बारात के साथ रंग-बिरंगी आतिशबाजियों के बीच झूमते-गाते और नाचते उनके साथ सात फेरे लेंगे।