बहराइच: बहराइच चंदर्खा बुज़ुर्ग मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराए बाइक सवार, हादसे में एक की मौत, एक की हालत गंभीर
बहराइच चंदर्खा बुजुर्ग मार्ग पर गुरुवार को ट्रैक्टर ट्राली से टकराये बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर अवस्था में भर्ती का उपचार शुरू कर दिया गया है। इस घटना के बाद से इलाके मे सनसनी फ़ैल गयी वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।