गोला: पतरातू गांव में मचान में आग लगने से पुआल जलकर राख, पीड़ित ने मुआवजे की मांग की
Gola, Ramgarh | Nov 8, 2025 गोला प्रखंड के पतरातू गांव में एक व्यक्ति के मचान में रखा हुआ पुआल में शनिवार को अचानक आग लग गयी। जिससे मचान में रखा हुआ पूरा पुआल जलकर राख हो गया। पीड़ित व्यक्ति ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मुआवजा देने की मांग की है।