मैनपुरी: दन्नाहार क्षेत्र के गंग नहर में डूबा युवक, मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी
घिरोर क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर निवासी विंकल पुत्र लखना सिंह सोमवार की सुबह लगभग 9:30 अपनी पल्सर बाइक सवार होकर दन्नाहार क्षेत्र के गंग नहर के पास आया। ओर बाइक खड़ी करके नहर में कूद गया। लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस ओर CO संतोष कुमार पहुंचे और गोताखोरों की मदद से युवक को तलाश की जा रही है।