चैनपुर: चैनपुर में नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन, जीप सदस्य मेरी लकड़ा ने फीता काटकर किया शुभारंभ
Chainpur, Gumla | Sep 15, 2025 चैनपुर प्रखंड के कातींग पंचायत अंतर्गत नातापोल गांव में लगे नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन सोमवार को जीप सदस्य मेरी लकड़ा ने फीता काटकर किया। नातापोल गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से वहां के ग्रामीण पिछले 3 माह से अंधेरे में रहने को विवश थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने जिप सदस्य मेरी लकड़ा को दी थी जिसके बाद उन्होंने पहल करते हुए विद्युत विभाग से बात की।