पारु थाना क्षेत्र के काटारु गांव के पाठक टोला में 21 माह से फरार चल रहे हत्या के आरोपित लक्ष्मी पाठक के घर पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई पुलिस ने की है थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि लक्ष्मी पाठक समिति 16 नाम ज्यादा और पांच अज्ञात लोगों ने 19 में 2024 को पवन पाठक पर हमला बोला था जिसके बाद पवन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसमें मुख्य आरोपी फरार चल रहा था