जिले के बौंद कलां में मानव खोपड़ी मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने एफएसल टीम को मौके पर बुलाकर खोपड़ी को अपने कब्जे में लेकर रोहतक पीजीआई भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि खोपड़ी महिला की है या किसी पुरूष की।